उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। कईं स्थानों पर बारिश ने भी वनाग्नि बुझाने में सहायता की है। उत्तराखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल के प्रमुख धनंजय मोहन ने कहा कि जंगल की आग नियंत्रण में है और वनाग्नि की घटनाएं लगातार घट रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में वनाग्नि लगाने वालों के 388 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 60 नामित मामले हैं।
उधर, बागेश्वर रेंज के तहत राजकीय इंटर कालेज भटाखोला के छात्रों और एनसीसी कैडेटों ने वन विभाग के साथ जागरूकता रैली निकाली और लोगों से जंगलों में आग न लगाने की अपील की। वहीं, चमोली जिले में जंगल में आग लगाने वालों की सूचना देने पर 10 हजार की पुरस्कार राशि देने का निर्णय लिया गया है।