मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 8, 2025 1:49 अपराह्न

printer

उत्‍तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह में भाग लेने देहरादून जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी उत्‍तराखंड की स्‍थापना के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्‍य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कल देहरादून जाएंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री एक स्‍मारक डाक टिकट जारी करेंगे और समारोह को संबोधित करेंगे।

 

श्री मोदी, 930 करोड़ रूपये की लागत की परियोजनाओं का उदघाटन और 7200 करोड़ रूपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री, आठ हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई मुख्‍य क्षेत्रों में सुविधाएं प्रदान करेंगी।

   

प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन की जाने वाली मुख्‍य परियोजनाओं में — कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन – ए एम आर यू टी  योजना के अंतर्गत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलआपूर्ति, पिथौरागढ जिले में बिजली सब-स्‍टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्‍द्वानी स्‍टेडियम में एस्‍ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड शामिल है।

   

जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएंगी उनमें, दो मुख्‍य जलक्षेत्र संबंधी परियोजनाएं-सोंग बाँध पेयजल परियोजना और नैनीताल की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना शामिल हैं। सोंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन डेढ सौ मिलियन लीटर पेयजल की आपूर्ति करेगी। वहीं जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना, पेयजल प्रदान करेगी और सिंचाई तथा बिजली उत्‍पादन में सहयोग करेगी।

   

आधारशिला रखी जाने वाली परियोजनाओं में बिजली सब-स्‍टेशन, चम्‍पावत में महिला खेल कॉलेज की स्‍थापना, नैनीताल में उन्‍नत डेयरी संयंत्र भी शामिल हैं। श्री मोदी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 28 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 62 करोड़ रूपये की धनराशि भी भेजेंगे।