मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 6:00 अपराह्न | MissionPoshan2.0 | POSHAN MAAH

printer

उत्तराखंडः टिहरी में पोषण माह के तहत महिलाओं को पौष्टिक आहार सहित अन्य जानकारी दी गई

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला मुख्यालय टिहरी के मोलधार आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह अभियान और मिशन शक्ति केंद्र के तहत पोषण मेला, गोद भराई और अन्नप्राशन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रंगोली के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार का सेवन करने के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी बांटी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव ने कहा कि सितंबर के महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को अनीमिया दूर करने और उसका उपचार करने के अलावा पोषण संबंधी सलाह दी जा रही है।

 

बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता लेखक ने बताया कि पोषण माह के तहत चंबा विकासखंड के 206 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बौराडी से आई लाभार्थी साक्षी सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के खानपान के बारे में जानकारी दी गई।