सेना ने कहा है कि उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद उसका एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और 8 जवान अभी भी लापता हैं। सेना के अनुसार एक त्वरित और समन्वित मानवीय सहायता तथा आपदा अभियान जारी है। इस अभियान के लिए पैदल सेना और इंजीनियरिंग टीम सहित 225 से अधिक सैन्यकर्मियों को तैनात किया गया है। मलबा हटाने और आवाजाही बहाल करने में सहायता के लिए इंजीनियर भी धराली पहुँच गए हैं। हर्षिल में सैन्य हेलीपैड भी चालू है और मृतकों को निकालने तथा राहत सामग्री पहुँचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टर भटवारी और हर्षिल पहुंच चुके हैं। चिनूक, एम आई-17, ए एल एच हेलीकॉप्टर जॉली ग्रांट, चंडीगढ़ और सरसावा में सैनिकों और सामग्री को ले जाने के लिए तैयार हैं। बरतवारी, लिंचीगाड और गंगरानी के पास सड़क मार्ग बह गए हैं। इससे आवाजाही प्रभावित हुई है। भूस्खलन के कारण धराली स्थित सिविल हेलीपैड अभी बंद है।
Site Admin | अगस्त 6, 2025 6:27 अपराह्न
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बाद उसका एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और 8 जवान अभी भी लापता