मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 1, 2023 3:34 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP CABI | MP NEWS

printer

उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी बहनों को 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि प्राप्त की गई गैस रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध करने का निर्णय

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी बहनों को 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि प्राप्त की गई गैस रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में लगभग 40 लाख गैस रिफिल प्राप्त करने वाली बहनों के आधार लिंक बैंक खाते में प्रति रिफिल लगभग 500 रूपये के मान से राशि का भुगतान करने का फैसला किया गया। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों की सड़कों के उन्नयन और निर्माण के लिये 1200 करोड़ रूपये की “कायाकल्प योजना“ की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना अन्तर्गत विद्यार्थी के पिता/पालक की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रूपये से बढ़ाकर 8 लाख रूपये करने, “खेलो इण्डिया यूथ गेम्स“ की तर्ज पर “खेलो एम.पी. यूथ गेम्स“ को प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित करने, आशा और शहरी आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ आशा पर्यवेक्षकों को दी जाने वाली दैनिक प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर 500 रूपये प्रतिदिन अधिकतम रुपये 15000 रूपये प्रतिमाह की गई। एक अन्य फैसले के अनुसार 40 कि.मी. लम्बे पश्चिम भोपाल बायपास का निर्माण 2 हजार 981 करोड़ रूपये लागत से कराया जाएगा।