मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उज्जैन में क्षिप्रा नदी का तट कल शाम एक साथ प्रज्ज्वलित किए पांच लाख 51 हजार दीपों से जगमगा उठा

उज्जैन में क्षिप्रा नदी का तट कल शाम एक साथ प्रज्ज्वलित किए पांच लाख 51 हजार दीपों से जगमगा उठा। शंख, डमरू, झांझ की ध्वनि, भव्य आतिशबाजी और फिर प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के सुमधुर गीतों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। नगर गौरव दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि विभिन्न संगठनों एवं संस्था के आठ हजार से अधिक वालंटियर्स एवं 1500 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए। पूरा कार्यक्रम नगर निगम की ओर से जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में हुआ। इस कार्यक्रम में उपयोग लाई गई हर सामग्री को पुनः उपयोग में लेने को तत्काल एकत्रित किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला