उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कल विद्यापति नगर स्थित आकाशवाणी केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने यहां केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन और, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि आकाशवाणी के उज्जैन केन्द्र का लोकार्पण 4 सितम्बर को होगा। इसके लिए उद्घोषकों एवं कंपियरों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और सभी को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है। आकाशवाणी उज्जैन केंद्र से प्रसारित कार्यक्रमों में सुप्रभात उज्जैन, महिलासभा, युववाणी तथा ग्राम सभा जैसे कार्यक्रम समयानुसार प्रसारित किए जाएंगे।