मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ

प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो गया हैं। मूंग का समर्थन मूल्य 8 हजार 558 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। मूंग पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जून है। मुरैना के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने किसानों से अनुरोध किया है वे अपने क्षेत्र की नजदीकी संस्था पर बैंक पासबुक, आधार कार्ड, ऋण-पुस्तिका, समग्र आई.डी की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर के साथ अपना पंजीयन करायें। खंडवा में भी मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है।