अगस्त 6, 2025 10:40 अपराह्न

printer

ईरान ने रिएक्टर इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक रूज़बेह वादी को इज़राइल के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी दे दी है

ईरान ने रिएक्टर इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक रूज़बेह वादी को इज़राइल के लिए जासूसी करने के आरोप में फांसी दे दी है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि वादी की भर्ती संवेदनशील आंकडों का संचार करने के कार्य के साथ विदेश में हुई थी। वादी को तेहरान में निगरानी किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। ईरान की न्‍यायपालिका ने कल यह कहते हुए उसकी फांसी को मंजूरी दी कि उसने धन लेकर ईजराइल की खुफिया सेवा के साथ सहयोग किया। वादी की फांसी इजराइल के साथ हाल के 12 दिनों के संघर्ष के कारण बने तनाव के बीच हुई है। संघर्ष के दौरान और उसके बाद कथित विदेशी सहयोग से जुडे दो हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। यह ईरान के अधिकारियों द्वारा व्यापक कार्रवाई का संकेत है।