ईरान ने इस्राइल की खुफिया एजेंसी-मोसाद के लिए जासूसी के आरोप में तीन लोगों को फांसी दी है। इससे पहले 14 और 23 जून को भी इन्हीं आरोपों में फांसी दी गई थीं। संघर्ष के दौरान इस्राइल के लिए जासूसी के शक में ईरान ने सात सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 13 जून को इस्राइल द्वारा ईरान पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया। इस्राइल का आरोप था कि ईरान गोपनीय तरीके से सैन्य परमाणु कार्यक्रम चला रहा है। जवाब में ईरान ने भी ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस-3 शुरू करके इस्राइल में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद संघर्ष पर विराम लगा।