ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, जो संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग को निलंबित करने से संबंधित है। यह ईरान द्वारा अपनी परमाणु गतिविधियों पर अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों के साथ गतिरोध में उठाए गए सबसे कठोर कदमों में से एक है। यह निलंबन ईरान की संसद द्वारा विधेयक को भारी बहुमत से मंजूरी दिए जाने के तुरंत बाद हुआ है।
ईरान के अधिकारियों ने परमाणु ऊर्जा एजेंसी पर ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया, जिससे परमाणु पहुंच और पारदर्शिता को लेकर ईरान और परमाणु एजेंसी के बीच तनाव और बढ़ गया।