जुलाई 2, 2025 4:23 अपराह्न

printer

ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग निलंबित किया

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, जो संयुक्‍त राष्‍ट्र की परमाणु निगरानी संस्था, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग को निलंबित करने से संबंधित है। यह ईरान द्वारा अपनी परमाणु गतिविधियों पर अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों के साथ गतिरोध में उठाए गए सबसे कठोर कदमों में से एक है। यह निलंबन ईरान की संसद द्वारा विधेयक को भारी बहुमत से मंजूरी दिए जाने के तुरंत बाद हुआ है।

    ईरान के अधिकारियों ने परमाणु ऊर्जा एजेंसी पर ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया, जिससे परमाणु पहुंच और पारदर्शिता को लेकर ईरान और परमाणु एजेंसी के बीच तनाव और बढ़ गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला