अप्रैल 5, 2025 8:27 अपराह्न

printer

ईरान के राष्‍ट्रपति मासौद पजेशि‍कयान ने संसदीय मामलों के उपराष्‍ट्रपति शहाराम दबीरी को नवरोज के अवकाश के अवसर पर दक्षिण धुव्र की खर्चीली यात्रा करने के कारण पद से हटा दिया

ईरान के राष्‍ट्रपति मासौद पजेशि‍कयान ने संसदीय मामलों के उपराष्‍ट्रपति शहाराम दबीरी को नवरोज के अवकाश के अवसर पर दक्षिण धुव्र की खर्चीली यात्रा करने के कारण पद से हटा दिया। राष्‍ट्रपति ने श्री दबीरी को जारी एक परिपत्र में कहा है कि उनकी यात्रा की समीक्षा करने के बाद उन्‍हें उपराष्‍ट्रपति के पद से हटाने का फैसला किया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि सरकारी अधिकारियों को व्‍यक्तिगत उदाहरण पेश करने की आवश्‍यकता है। श्री दबीरी एक डॉक्‍टर, फुटबॉल प्रशासक और तबरिज नगर परिषद के पूर्व प्रमुख हैं और उन्‍हें पिछले साल अगस्‍त में उपराष्‍ट्रपति बनाया गया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला