जून 25, 2025 5:05 अपराह्न

printer

ईरान की संसद ने आज  संआईएईए के साथ सहयोग को निरस्‍त करने वाले एक विधेयक को स्‍वीकृति दी

ईरान की संसद ने आज  संयुक्‍त राष्‍ट्र की परमाणु निगरानी संस्‍था अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी -आईएईए के साथ सहयोग को निरस्‍त करने वाले एक विधेयक को स्‍वीकृति दे दी। ईरान की मीडिया ने खबर दी है कि इस्‍फहान, फोर्डो और नतांज के तीन परमाणु प्रतिष्‍ठानों पर हाल के अमरीकी हमलों के बाद यह निर्णय लिया गया है। संसद के एक खुले सत्र के दौरान नीति निर्माताओं ने आईएईए के साथ सहयोग को निलंबित करने वाली एक योजना की सामान्‍य रूपरेखा पर सहमति जताई। सत्र में उपस्थित दो सौ 23 प्रतिनिधियों में से दो सौ 21 प्रतिनिधियों ने इस विधेयक के पक्ष में और एक प्रतिनिधि ने विरोध में वोट किया। वहीं, एक प्रतिनिधि मतदान से अलग रहा। ईरान का कहना है कि उसे अपनी संप्रभुता, अपने हितों और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है।