मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 8:58 अपराह्न | Foreign Direct Investment | investment

printer

इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध निवेश का आंकडा़ एक लाख 80 हजार करोड रुपये से अधिक   

 

 

विदेशी निवेशकों ने सितम्‍बर महीने में भारतीय इक्विटी बाजारों में लगभग 57 हजार करोड रूपये से अधिक का निवेश किया। यह इस वर्ष में किया गया अब तक का सर्वाधिक निवेश है। ऋण बाजारों में एक हजार 299 करोड रूपये का निवेश किया गया, जिससे इस महीने भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध निवेश का आंकडा 59 हजार 23 करोड रूपये पहुंच गया। यह निवेश भारतीय पूंजी बाजारों में लगातार तीन महीने के सकारात्‍मक निवेश के बाद किया गया है।

    इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध निवेश का आंकडा़ एक लाख 80 हजार करोड रुपये से अधिक हो गया है। वर्ष 2024 में अब तक एफपीआई द्वारा इक्विटी में 73 हजार 468 करोड रुपये और ऋण बाजार में एक लाख 9 हजार 347 करोड रुपये का निवेश किया जा चुका है।