इस वर्ष 24 जनवरी को महाराष्ट्र के भण्डारा जिले में स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट के सिलसिले में चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार मशीनों और अन्य कलपुर्जों की मरम्मत के दौरान भूल से यह घटना हुई थी।
इस मामले में लिप्त सभी चार अधिकारी रक्षा उत्पादन विभाग के हैं। इस विस्फोट की जांच-पडताल से संबंधित समिति की रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विस्फोट की इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल हो गए।