अगस्त 13, 2025 10:04 अपराह्न

printer

इस वर्ष का 11वाँ पोडुल तूफ़ान आज पूर्वी ताइवान के ताइतुंग काउंटी में  पहुंचा

इस वर्ष का 11वाँ पोडुल तूफ़ान आज पूर्वी ताइवान के ताइतुंग काउंटी में  पहुंचा, जिससे हुआलिएन और ताइतुंग शहरों में भयंकर तूफ़ान आ गया। स्थानीय मौसम विभाग ने आज पोडुल के लिए समुद्री और स्थलीय चेतावनी जारी की।

तूफ़ान के कारण, द्वीप पर रेल सेवाएँ और उड़ानें बाधित हुईं। कई काउंटियों और शहरों में आज कार्यालय और विद्यालय बंद रहे। दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने तूफ़ान पोडुल की आशंका के मद्देनज़र आपातकालीन तूफ़ान प्रतिक्रिया को तीसरे स्तर से बढ़ाकर दूसरे स्तर तक कर दिया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला