मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 12, 2024 7:52 अपराह्न | New Delhi

printer

इस महीने की 15 तारीख से 19 तारीख तक नई दिल्ली के आगा खां हॉल में आदि बाज़ार प्रदर्शनी का आयोजन  

 

    जनजातीय शिल्‍प, कला और संस्‍कृति को लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-ट्राइफेड इस महीने की 15 तारीख से 19 तारीख तक नई दिल्ली के आगाँ खां हॉल, मंडी हाउस में आदि बाज़ार प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इस प्रदर्शनी में हस्‍तनिर्मित आभूषण से लेकर जैविक उत्पाद, जनजातीय उत्पाद और जनजातीय शिल्‍पकला आगन्‍तुकों के लिए उपलब्‍ध है।