जून 8, 2025 9:08 अपराह्न

printer

इस्राइल ने कहा है कि गाजा पट्टी में सहायता सामग्री लेकर आ रहे जहाज को रोका जाएगा

इस्राइल ने कहा है कि गाजा पट्टी में सहायता सामग्री लेकर आ रहे जहाज को रोका जाएगा। इस जहाज में स्वीडन की जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत कई अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यकर्ता और मानवीय सहायता है। फिलिस्‍तीन समर्थक संगठन- फिलिस्‍तीन आजादी फ्लोतिला गठबंधन का यह जहाज – मेडलीन छह जून को सिसली से चला था और अभी मिस्र के तट पर है तथा गाजा की ओर बढ रहा है। इस पर ब्रिटेन का झंडा लगा है।  

    इस्राइली रक्षा मंत्री योआव गेलेंट ने रविवार को सेना को यह जहाज रोकने के निर्देश दिये। उन्‍होंने ग्रेटा और उसके सहयोगियों पर हमास के कुप्रचार को बढावा देने का आरोप लगाया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला