इस्राइल ने आज पुष्टि की है कि दक्षिणी गाजा में युद्ध अभियान के दौरान बख्तरबंद वाहन के एक विस्फोटक की चपेट में आने के बाद सात सैनिकों की मौत हो गई। खान यूनिस में सैनिकों से भरे बख्तरबंद इंजीनियरिंग वाहन में एक बम रखे जाने के बाद कल यह घटना हुई। स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि इस धमाके के कारण वाहन में आग लग गई और आग बुझाने के प्रयास असफल साबित हुए। वाहन के भीतर के सभी सैनिक आग में झुलस गए। इससे पहले कल दक्षिणी गाजा पट्टी में हुई एक झड़प में इसी बटालियन का एक अन्य सैनिक बुरी तरह घायल हो गया।
Site Admin | जून 25, 2025 5:08 अपराह्न
इस्राइल ने आज पुष्टि की है कि दक्षिणी गाजा में सात सैनिकों की मौत हो गई