इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू ने अमरीका के वाशिंगटन में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हमले के बाद दुनिया भर में इस्राइल के मिशनों में सुरक्षा मजबूत करने का आदेश दिया है। वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के पास आज सुबह इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिकागो के 30 वर्षीय संदिग्ध एलियास रोड्रिगेज को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमरीका में कोई जगह नहीं है। जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों ने भी इस गोलीबारी की निंदा की है।
Site Admin | मई 22, 2025 7:23 अपराह्न
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू ने अमरीका के वाशिंगटन में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर दुख व्यक्त किया है