मई 29, 2025 5:29 अपराह्न

printer

इस्राइली सरकार ने आज वेस्ट बैंक में 22 नई बस्तियों को मंज़ूरी दे दी

इस्राइली सरकार ने आज वेस्ट बैंक में 22 नई बस्तियों को मंज़ूरी दे दी। यह कई दशकों में बस्तियों का सबसे बड़ा विस्तार है। रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज़ ने कहा कि कई बस्तियां पहले से ही अनधिकृत चौकियों के रूप में मौजूद हैं, लेकिन अब ये बस्तियां इस्राइली कानून के अंतर्गत वैध कहलाएंगी। इस्राइल-फलस्‍तीन संघर्ष में यह मुद्दा विवाद के मुख्य बिंदुओं में से एक है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 1967 के मध्य पूर्व युद्ध में जब से इस्राइल ने वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम पर नियंत्रण किया है, तब से उसने लगभग 160 बस्तियाँ स्थापित की हैं। इन बस्तियों में अब लगभग सात लाख इस्राइली रहते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला