मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 29, 2024 5:32 अपराह्न | idf

printer

इस्राइली डिफेंस फोर्स-आईडीएफ ने एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर नबील कौक के मारे जाने की पुष्टि की है

 

 

इस्राइली डिफेंस फोर्स-आईडीएफ ने एक हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर नबील कौक के मारे जाने की पुष्टि की है। वह हिज्बुल्लाह की प्रीवेंटेटिव सिक्‍यूरिटी युनिट और कार्यकारी परिषद का सदस्य था। आईडीएफ ने इस हमले को एक विशेष अभियान बताया और कहा कि वह इस्राइल के विरूद्ध कई अभियानों में प्रत्‍यक्ष रूप से शामिल था।

    एक अलग घटनाक्रम में हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरूल्‍लाह का शव घटना स्‍थल से बरामद कर लिया गया है।

    इस बीच, आईडीएफ ने गाजा में एक अभियान चलाकर एक किलोमीटर लम्‍बी सुरंग को ध्‍वस्‍त कर दिया है। यह सुरंग मध्‍य गाजा के मध्‍य क्षेत्र में थी और इसमें कमरे तथा उपकरण मिले हैं जिनका इस्‍तेमाल हमास के सदस्य करते थे। आईडीएफ ने कहा है कि यह अभियान इस्राइली बंधकों को तलाशने और हमास के बुनियादी ढ़ांचे को ध्‍वस्‍त करने के कार्यक्रम का हिस्‍सा था।