जून 11, 2024 4:27 अपराह्न | Finance Ministry | FINANCE NEWS UPDATE

printer

केंद्र सरकार ने राज्यों को जून महीने के लिए एक लाख उनतालिस हजार सात सौ पचास करोड़ रुपये की कर धनराशि जारी की

केंद्र सरकार ने राज्यों को जून महीने के लिए एक लाख उनतालिस हजार सात सौ पचास करोड़ रुपये की कर धनराशि जारी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह राशि राज्य सरकारों को विकास और पूंजी संबंधी व्यय में तेजी लाने में मदद करेगी।

इसमें उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक 25 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। 2024-25 के अंतरिम बजट में राज्यों को कर हस्तांतरण के लिए बारह लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस किस्त के साथ ही केंद्र ने 10 जून 2024 तक राज्यों को दो लाख उन्‍यासी हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि दे दी है।