मार्च 15, 2025 8:31 अपराह्न

printer

इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि इस वर्ष भारत में पहली चिप जारी कर दी जाएगी

इलेक्‍ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि इस वर्ष भारत में पहली चिप जारी कर दी जाएगी। श्री वैष्‍णव ने आज चेन्‍नई में आईआईटी छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि अगले दो वर्ष में देश में भारत निर्मित चार चिप जारी हो जाएंगी और भारत टेसला फोक्‍सवागन तथा दुनिया के किसी भी हिस्‍से में चिप की आपूर्ति कर सकेगा। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल भारत में पांच सेमीकंडक्‍टर बनाएं जा रहे हैं।

    एक छात्र के प्रश्‍न का उत्‍तर देते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि एआई तकनीक कृषि में बहुत सहायक है और उन्‍होंने इसके लिए महाराष्‍ट्र के एक किसान का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने एआई विजन के अंतर्गत इसके विकास के लिए दस हजार करोड रूपये आव‍ंटित किए हैं।

    श्री वैष्‍णव ने कहा कि भारत के पास तेज मेधावी प्रतिभा है जो किसी भी क्षेत्र का डाटा विकसित करने में सक्षम है। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जल्‍दी ही तकनीकी नियमन तय करेगा जो डीपफेक से संरक्षण प्रदान करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला