मार्च 15, 2025 5:34 अपराह्न

printer

इटली के तूरिन में चल रहे स्पेशल ओलंपिक शीतकालीन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 और पदक जीत लिये हैं

इटली के तूरिन में चल रहे स्पेशल ओलंपिक शीतकालीन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 15 और पदक जीत लिये हैं। भारत की कुल पदक संख्या अब 24 हो गई है।

    अल्पाइन स्कीइंग में दीपक ठाकुर और गिरिधर ने इंटरमीडिएट सुपर जी एम 04 और एम 05 श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।

    स्नोशूइंग में वासु तिवारी ने 50 मीटर रेस एम 03 स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

    200 मीटर दौड़ में अनिल कुमार ने एमपी 12 डिवीजन में स्वर्ण पदक जीता।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला