जून 21, 2025 4:52 अपराह्न

printer

इज़राइल और ईरान के बीच संघर्ष के नौवें दिन भी हवाई हमले जारी हैं

इज़राइल और ईरान के बीच संघर्ष के नौवें दिन भी हवाई हमले जारी हैं। रात भर चले हमले में इज़राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अपना सैन्य अभियान जारी रखा। इज़राइली सेना ने मध्य ईरान में मिसाइल भंडारण और बुनियादी ढाँचों पर कई हमले किए। इज़राइल के रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने कहा कि क़ोम शहर में एक अपार्टमेंट पर हमले में एक वरिष्ठ ईरानी कमांडर सईद इज़ादी की मौत हो गई है।

    ईरान की सरकारी मीडिया ने भी आज तड़के इस्फ़हान में एक परमाणु ठिकाने पर इज़राइली हमले की सूचना दी। हमले के कारण किसी भी रेडिएशन रिसाव की सूचना नहीं है। ईरान की वायु सेना ने कथित तौर पर जवाबी हमले किए।

    ईरान ने दक्षिणी इज़राइली शहर बीरशेबा और उत्तरी शहर हाइफ़ा में औद्योगिक केन्‍द्रों के पास कई मिसाइलें दागीं। इज़राइली आपातकालीन सेवा के अनुसार तेल अवीव, बीरशेबा और हाइफ़ा पर हमले का  असर हुआ। हाइफा में 23 लोग घायल हुए हैं।

    यह घटनाक्रम ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश तभी कूटनीति पर विचार करने के लिए तैयार होगा जब हमला बंद हो जाएगा और इजराइल को उसके जघन्य अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा। उनका यह बयान कल जिनेवा में ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, जर्मनी और फ्रांस के विदेश मंत्रियों के साथ कई घंटों की बातचीत के बाद आया है। श्री अराघची ने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और उस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

    ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा कि इजराइल हमले में अब तक 430 नागरिक मारे गए हैं और साढ़े तीन हजार लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इजराइली अधिकारियों के अनुसार, ईरान के हमलों में 24 लोग मारे गए हैं। इस बीच, अमरीका ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस युद्ध में प्रत्‍यक्ष रूप से शामिल होने के बारे में कुछ हफ्तों में फैसला करेंगे।