जून 30, 2025 9:07 अपराह्न

printer

इज़राइल अब्राहम समझौतों और शांति तथा सामान्यीकरण के दायरे का विस्तार करना चाहता है- इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार

इज़राइल ने कहा है कि वह सीरिया और लेबनान के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने में रुचि रखता है, लेकिन उसने गोलन हाइट्स पर अपने कब्‍जे वाले हिस्‍से को खाली करने से इंकार कर दिया है। इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने आज यरुशलम में ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्री बेते मीनल-रीसिंजर के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। विदेश मंत्री सार ने कहा कि इज़राइल अब्राहम समझौतों और शांति तथा सामान्यीकरण के दायरे का विस्तार करना चाहता है। अब्राहम समझौते वे समझौते हैं जिनके अंतर्गत इज़राइल और कई अरब देशों के बीच राजनयिक सामान्यीकरण स्थापित हुआ।

         इस्राइल और हिज़्बुल्ला के बीच अमरीका और फ्रांस की मध्यस्थता में एक संघर्षविराम समझौता पिछले वर्ष के 27 नवंबर से लागू है। यह समझौता ग़ज़ा पट्टी में युद्ध के कारण शुरू हुई एक वर्ष से अधिक समय तक चली सीमा पार झड़पों को समाप्त करने के लिए किया गया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला