अप्रैल 6, 2025 5:43 अपराह्न

printer

इजराइल की जनता रोजाना विरोध प्रदर्शन कर सरकार से गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई के लिए हमास से बातचीत की मांग कर रही है

इजराइल की जनता रोजाना विरोध प्रदर्शन कर सरकार से गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई के लिए हमास से बातचीत की मांग कर रही है। तेल अवीव में एक रैली में प्रदर्शनकारियों ने युद्ध विराम और बातचीत की मांग की। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में इजराइली हवाई और जमीनी हमलों के कारण 60 लोगों की मौत की सूचना दी है। हालिया सर्वेक्षणों से पता चलता है कि 69 प्रतिशत इजराइली बंधकों की रिहाई के बदले संघर्ष विराम का समर्थन करते हैं।

    इजराइली प्रधानमंत्री बेंन्‍यामिन नेतन्याहू सोमवार को व्हाइट हाउस में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। इस बातचीत में गाजा युद्ध विराम एक प्रमुख विषय होने की संभावना है।