मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2025 10:46 पूर्वाह्न

printer

इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव में प्रदेश के 55 जिलों की जल संरचनाओं पर केंद्रित डिजिटल डाटाबेस प्रदर्शित किया जाएगा

इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव में प्रदेश के 55 जिलों की जल संरचनाओं पर केंद्रित डिजिटल डाटाबेस प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल भोपाल में अधिकारियों की बैठक में कहा कि प्रदेश में जल संरचनाओं में जल भराव की स्थिति के अनुसार सैटेलाइट के माध्यम से डिजिटल मैपिंग करना संभव हुआ है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश में अनेक कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से जिलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के साथ दिव्यांगजन के हित में भी स्वास्थ्य परीक्षण और दिव्यांगजन के लिए उपयोगी उपकरणों के वितरण का कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हाल ही में मुरैना में हुआ स्वास्थ्य शिविर एक आदर्श उदाहरण है जहां बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभान्वित किया गया।