मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 10:21 पूर्वाह्न

printer

इंदौर में 19 मार्च को रंगपंचमी पर विश्व विख्यात रंगारंग गेर का आयोजन किया जाएगा

इंदौर में 19 मार्च को रंगपंचमी पर विश्व विख्यात रंगारंग गेर का आयोजन किया जाएगा। इस गेर के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और आयोजकों की संयुक्त बैठक कल आयोजित की गयी। इसमें बताया गया कि गेर शहर में परम्परागत रूप से निर्धारित मार्गों से निकाली जायेगी। राधा-कृष्ण फाग यात्रा के साथ टोरी कार्नर, मारल क्लब, रसिया कार्नर, संगम कार्नर और जूनी इंदौर क्षेत्र से माधव फाग यात्रा निकलेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने गेर आयोजकों से कहा कि इंदौर की गौरवशाली परम्परा गेर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आर्थिक मदद भी दी जायेगी। उन्होंने बताया गेर को यूनेस्कों की धरोहर सूची में शामिल करने का प्रयास जारी है। भारत सरकार के संस्कृति विभाग को आगामी कार्यवाही के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिये गए हैं।