इंदौर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2625 मतदान केन्द्रों पर 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोहपूर्वक का आयोजन सुबह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा।