मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 11:23 पूर्वाह्न

printer

इंदौर में आज से दो दिवसीय वैश्विक मसाला शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

इंदौर में आज से दो दिवसीय वैश्विक मसाला शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। देश भर से मसाला कारोबारी और मसाला उत्पादक कंपनियां ग्लोबल स्पाइस समिट के 12वें संस्करण में शामिल हो रहे हैं।

 

मसाला शिखर सम्मेलन-2025 में विभिन्न मसालों की खेती और उत्पादन अनुमानजीराधनियालाल मिर्चहल्दी सहित विभिन्न मसालों की मांग-आपूर्ति और मूल्य परिदृश्यभारतीय मसालों के लिए वैश्विक बाजारप्रसंस्करण एवं पैकेजिंग में तकनीकी नवाचारमिलावटगुणवत्ता एवं संदूषण संबंधी मुद्देउद्योग एवं व्यापार के समक्ष आने वाली चुनौतियाँ एवं उनके समाधान आदि विषयों पर विशेष चर्चा सत्र आयोजित होंगे।