मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2025 10:16 पूर्वाह्न

printer

इंदौर जिले की सभी पंचायतों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्योग स्थापित

इंदौर प्रदेश का ऐसा पहला ज़िला बन गया है जिसकी सभी पंचायतों में सूक्ष्मलघु और मध्यम स्तर के उद्योग स्थापित हो गए हैं। इंदौर जिले में यह महत्वाकांक्षी अभियान अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया गया था । ज़िले की 160 ऐसी पंचायतेंजहाँ पूर्व में कोई उद्योग नहीं थाउनमें 336 नए सूक्ष्मलघु और मध्यम उद्योग स्थापित कराए गए। इन उद्योगों में कुल 90 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। जिले में कुल 334 पंचायतें हैं। इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से वितरित कराए गए हैं।