जनवरी 16, 2025 7:30 अपराह्न

printer

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स में पीवी सिंधू और पुरुष सिंगल्‍स में किरण जॉर्ज क्‍वार्टर फाइनल में

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स में पीवी सिंधू और पुरुष सिंगल्‍स में किरण जॉर्ज क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सिंधु ने आज जापान के मनामी सुईजू को और किरण जार्ज ने फ्रांस के एलेक्‍स लेनियर को पराजित किया। आज ही पुरूष डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी जापान की जोडी से हो रहा है।

    आज ही महिला डबल्‍स के प्री-क्‍वार्टर मुकाबले में भारत की अश्‍वनी भट्ट और शिखा गौतम की जोडी का सामना चीन की वाई. ली और एक्स. लुओ से होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला