मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 1:51 अपराह्न

printer

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैचः भुवनेश्‍वर में ओडिसा एफसी का मुकाबला केरला ब्लास्टर्स एफसी से

भुवनेश्‍वर के कलिंग स्‍टेडियम में आज खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में ओडिसा एफसी का मुकाबला केरला ब्लास्टर्स एफसी से होगा। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने गुवाहाटी में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से 1-1 का ड्रा खेला था और इसके बाद आईएसएल में पांचवे स्‍थान पर रहकर आज के मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई।

 

वहीं, ओडिशा ने पिछले शनिवार को जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया था। 

 

आईएसएल में  केरला ब्लास्टर्स ने नौ मुकाबले जीते हैं, जबकि ओडिशा को सात जीत मिली है। सात मुकाबले ड्रा रहे है।