आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर, भगवान शिव की केसरिया वस्त्रधारी चाँदी की गदा, यानि ‘छड़ी मुबारक’ पहलगाम पहुंच गई है। इसके साथ ही वार्षिक अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सदियों पुरानी परंपराओं की औपचारिक शुरुआत हो गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, स्वामी महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में साधुओं ने छड़ी मुबारक को प्राप्त किया। इसके बाद पवित्र छड़ी को पहलगाम स्थित गौरी शंकर मंदिर ले जाया गया, जहां धार्मिक उत्साह के साथ भूमि पूजन किया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस बीच, वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आठवें दिन, आज शाम तक एक लाख तैंतालीस हज़ार से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए थे।
Site Admin | जुलाई 10, 2025 9:16 अपराह्न
आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर, भगवान शिव की केसरिया वस्त्रधारी चाँदी की गदा, यानि ‘छड़ी मुबारक’ पहलगाम पहुंच गई है