वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आर्थिक विकास, अनुपालन और व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने वाले आधुनिक और कुशल परीक्षण ढाँचे के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया है। श्री चौधरी ने आज नई दिल्ली में “निर्बाध व्यापार के लिए वैज्ञानिक उत्कृष्टता” विषय पर व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करते हुए ये बात कही।
अपनी तरह का यह पहला सम्मेलन केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने आयोजित किया था। सम्मेलन में 400 से अधिक प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।