मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2025 8:49 पूर्वाह्न

printer

आयुष शेट्टी ने रचा इतिहास, यूएस ओपन जीतकर बीडब्ल्युएफ वर्ल्ड टूर का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने

बैडमिंटन में आयुष शेट्टी ने यू एस ओपन 2025 जीतकर इस सीजन में विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्युएफ वर्ल्ड टूर) का खिताब जीतने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। आयुष ने फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को 21-18, 21-13 से हराया।

 

 

सटीकता के साथ खेलते हुए शेट्टी ने मैच पर दबदबा बनाए रखा और कनाडाई खिलाड़ी को शुरू से ही बैकफुट पर रखा। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चोउ टिएन चेन को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

   

इस खिताब के साथ शेट्टी ने कनाडा ओपन 2023 के बाद से विदेशी धरती पर बीडब्ल्युएफ वर्ल्ड टूर पर देश को पहला पुरुष एकल खिताब दिलाया है।

   

 

हांलाकि प्रतियोगिता के महिला एकल में तन्वी शर्मा फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सकीं। वह शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेइवेन झांग के खिलाफ तीन गेम के कड़े मुकाबले में 11-21, 21-16, 10-21 से हार गईं।