आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज दावा किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी का कार्यालय सभी ओर से ‘सील’ कर दिया गया है। पार्टी चुनाव आयोग के सामने इस मामले की शिकायत करेगी। सुश्री आतिशी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यालय को ‘सील’ करने पर सवाल उठाए। उधर पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से इस पर संज्ञान लेग।
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि किसी भी कार्यालय को सील नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में करीब 500 लोगों ने शहीद पार्क से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर मार्च किया। इस विरोध के चलते वहां पर धारा 144 लगा दी गई थी। जब ये लोग मार्च कर रहे थे तो इन्हें बैरिकेड्स लगाकर रोका गया। श्री हर्षवर्धन ने बताया कि करीब 25 लोगों को हिरासत में भी लिया गया, जिन्हें कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया।