सितम्बर 7, 2024 7:51 अपराह्न | Assam

printer

आधार कार्ड के लिए सभी नए आवेदकों को अपना राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर-एनआरसी और इसके आवेदन की रसीद संख्‍या देनी होगी- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  

 

 

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आधार कार्ड के लिए सभी नए आवेदकों को अपना राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर-एनआरसी और इसके आवेदन की रसीद संख्‍या देनी होगी। आज गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस निर्णय से अवैध विदेशियों का प्रवेश रोकने में मदद मिलेगी। यह कदम इस वर्ष राज्य में 54 अवैध अप्रवासियों का पता चलने के बाद उठाया गया है। श्री सरमा ने कहा कि असम की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अवैध अप्रवासियों का पता लगाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पुलिस की सहायता के लिए सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त बल भी तैनात किए जाएंगे।