मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2024 2:51 अपराह्न | jharkhand news in hindi

printer

आतंकी संगठन अलकायदा के इंडियन सब-कॉन्टीनेंट मॉड्यूल के सरगना रांची के डॉ इश्तियाक अहमद के करीबी बबलू खान से इडी पूछताछ करेगी

आतंकी संगठन अलकायदा के इंडियन सब-कॉन्टीनेंट मॉड्यूल के सरगना रांची के डॉ इश्तियाक अहमद के करीबी बबलू खान से इडी आज पूछताछ करेगी। बबलू खान एक निजी अस्पताल का संचालक है। इडी की टीम आतंकी संगठन का पैसा जमीन और अस्पताल में निवेश होने का पता लगायेगी। इधर डॉ इश्तियाक से पूछताछ में पता चला है कि वह पढ़े-लिखे युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ रहा था। इसमें इंजीनियर और डॉक्टर भी शामिल हैं। इन्हें सुनियोजित तरीके से ट्रेंड करने की तैयारी थी। इससे पहले की पूछताछ में आरोपी चिकित्सक ने बताया था कि रांची के चान्हों में हथियार की ट्रेनिंग कैंप के लिए जमीन भी चिहिन्त कर ली गयी थी।