मई 18, 2025 9:13 अपराह्न

printer

आतंकवाद के खिलाफ लडाई में ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक उपलब्घि- केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लडाई में ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक उपलब्घि सिद्ध हुआ है। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की राजनीतिक इच्‍छा शक्ति, भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं के साहस और भारतीय खुफिया एजेंसियों की प्रामाणिक जानकारी का प्रमाण है।

    अहमदाबाद नगर निगम की 15 अरब रुपए से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का उदघाटन करते हुए श्री शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल भारत की रक्षा प्रणाली की ताकत प्रदर्शित की है, बल्कि आतंकवाद के लिए सुरक्षित पनाहगाह के रूप में पाकिस्‍तान का पर्दाफाश भी किया है।

    सीमा पार से आतंकवाद के प्रति भारत के सख्‍त दृष्टिकोण को दोहराते हुए गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री के इस संकल्‍प पर जोर दिया कि आतंक और व्‍यापार साथ-साथ नहीं चल सकते।

    श्री शाह अपने गृह प्रांत गुजरात की दो दिन की यात्रा पर हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला