मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आगरमालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम पाल्दा में आयोजित कार्यक्रम में 880 मेगावाट की आगरमालवा-नीमच सौर परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें आगर-मालवा जिले की 550 मेगावाट क्षमता एवं नीमच जिले की 330 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना शामिल है।
इसके पहले मुख्यमंत्री महू में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के 6वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को नमन करेंगे। दीक्षांत समारोह में संस्थान के 16 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। वहीं शाम को इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां एक हजार करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे