मार्च 5, 2025 11:02 पूर्वाह्न

printer

आज से शुरू हो सकता है यूनियन कार्बाईड फैक्ट्री के कचरे का द्वितीय ट्रायल रन

उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार भोपाल की यूनियन कार्बाईड फैक्ट्री के कचरे का द्वितीय ट्रायल रन आज से शुरू हो सकता है। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि यूनियन कार्बाईड के अपशिष्ट का प्रथम ट्रॉयल 3 मार्च तक किया गया. इसके बाद इन्सीनरेटर को कूलिंग के लिये छोड़ा गयाजिसमें लगभग 18 से 20 घंटे का समय लगता है। इन्सीनरेटर की गैसों की क्लीनिंगबैग फिल्टर की सफाई के कारण द्वितीय ट्रॉयल रन आज शाम तक प्रारंभ होने की संभावना है।