इस अवसर पर प्रदेश के मंदिरों में सुबह से श्रृद्धालुओं का आना जारी है। उज्जैन में आज शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शाम 7 बजे से रामघाट में 5 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। यह दीप राम घाट, दत्त अखाड़ा ,नर्सिंग घाट और गुरुद्वारा घाट पर प्रज्वलित होंगे। खंडवा में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु भवानी माता, नवचंडी, शीतला माता, बिजासन माता सहित शहर के माता मंदिरों में पहुंचने लगे हैं। सतना की धार्मिक नगरी मैहर में आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय नवरात्र मेला प्रारंभ हो रहा है। 17 अप्रैल तक चलने वाले मेले के लिए मैहर कलेक्टर ने कल प्रशासनिक और राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्री की शुरूआत आज आगरमालवा जिले में घट स्थापना के साथ हो रही है। जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मन्दिर, आगरमालवा के तुलजा भवानी मंदिर तथा ग्राम बीजानगरी के हरसिद्धी माता मंदिर सहित जिले के विभिन्न माता मंदिरों में विशेष साज सज्जा और आकर्षक रोशनी की गई है।
देवास की माता टेकरी और अन्य देवी मंदिरों में भी आज से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।