नवम्बर 15, 2025 9:00 पूर्वाह्न

printer

आज से उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में दिव्य कला मेला का आयोजन

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय आज से उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में दिव्य कला मेला आयोजित कर रहा है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा कल इस मेले का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यह मेला 23 नवंबर तक चलेगा। मेले में लगभग 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। नौ दिनों तक चलने वाला यह मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।