जुलाई 31, 2025 7:10 अपराह्न

printer

आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर  चर्चा की मांग को लेकर बार-बार स्‍थगित हुई

आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर  चर्चा की मांग को लेकर बार-बार स्‍थगित हुई। दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित होने से पहले लोकसभा दो बार और राज्‍यसभा तीन बार स्‍थगित हुई। लोकसभा की कार्यवाही दूसरे स्‍थगन के बाद जब शाम चार बजे शुरू हुई तो वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार भारतीय वस्‍तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्‍क लगाए जाने की अमरीका की हाल की घोषणा के प्रभावों की जांच कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार राष्‍ट्रीय हितों की संरक्षण के लिए सभी कदम उठायेगी और इस संबंध में किसानों, उद्यमियों, एमएसएमई और औद्योगिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श करेगी। इसके बाद लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने शून्‍यकाल चलाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित हो गई।

       इससे पहले जब लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई तो विपक्षी सदस्‍यों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा और कार्यवाही शाम चार बजे तक स्‍थगित कर दी गई। आज सुबह ग्‍यारह बजे जब सदन की बैठक शुरू हुई तो लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने आंध्र प्रदेश में श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से निसार उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई दी। इसके बाद श्री बिरला प्रश्‍नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन विपक्षी सदस्‍यों ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और सदन के बीचोबीच आ गये। अध्‍यक्ष ने विपक्ष के आचरण पर चिंता व्‍यक्‍त की और उन्‍हें अपनी सीटों पर जाने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी दलों का विरोध जारी रहा और सदन की कार्यवाही दोहपर बाद दो बजे तक के लिए स्‍थगित हो गई।

       राज्‍यसभा में भी ऐसी ही स्थिति रही। सदन की कार्यवाही जब दोपहर बाद दो बजे फिर शुरू तो विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण सहित कई मुद्दों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। शोर-शराबे के बीच पीठासीन अधिकारी ने कार्यवाही शाम साढे चार बजे तक स्‍थगित कर दी।  सदन की कार्यवाही जब फिर शुरू हुई तो वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय वस्‍तुओं पर अमरीका द्वारा घोषित शुल्‍क के बारे में बयान दिया लेकिन विपक्ष का शोर-शराबा जारी रहा और बाद में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित हो गई।

       इससे पहले राज्‍यसभा की कार्यवाही पहले स्‍‍थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे शुरू हुई तो विपक्षी सदस्‍यों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग करते हुए नारे बाजी शुरू कर दी। केन्‍द्रीय मंत्री और राज्‍यसभा में सदन के नेता जे.पी नड्डा ने कल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के दौरान वॉकआउट करने के लिए विपक्ष की आलोचना की। श्री नड्डा ने कहा कि वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले पर चर्चा के दौरान तत्‍कालीन गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने जवाब दिये थे । श्री नड्डा ने यह भी कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि यह सरकार का विशेषाधिकार है कि सदन में कौन मंत्री बोलेगा और कौन उत्‍तर देगा। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी लेकिन जब मौका आया तो उन्‍होंने गृहमंत्री का जवाब सुने बिना वॉकआउट करने का फैसला किया। श्री नड्डा ने कहा कि इससे विपक्ष के दोहरे चरित्र का पता चलता है। पीठासीन अधिकारी ने प्रश्‍नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन विपक्षा के हंगामें के कारण कार्यवाही में बाधा आई। ब्‍यवधान को देखते हुए सभापति ने कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी।

       इससे पहले राज्‍यसभा की कार्यवाही जब सुबह ग्‍यारह बजे शुरू हुई तो सदन ने नासा-इसरो के सहयोग से तैयार निसार उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी। इस बीच उपसभापति हरिवंश ने इस विभिन्‍न मुद्दों पर कई राजनीतिक दलों से प्राप्‍त स्थगन प्रस्‍ताव खारिज कर दिए। इसके बाद उपसभापति ने शून्‍यकाल चलाने की कोशिश की लेकिन विपक्षी दलों ने बिहार में विशेष गहन पुन‍रीक्षण को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सदन में जारी बाधा को देखते हुए कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्‍थगित कर दी गई।    

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला