आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संकल्प लिया है सरकार दिल्ली को स्वस्थ, सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और मज़बूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण व सुलभ इलाज पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गु्प्ता ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह दिन सभी को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम की महत्ता का स्मरण कराता है।