आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात साढे नौ बजे फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में “साइबर धोखाधडी से सुरक्षित रहने के उपायों पर” परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसमें साइबर अपराध गुरुग्राम के एसीपी प्रियांशु दीवान और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ पवन दुग्गल शामिल होंगे। इसे एफ एम गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है।
श्रोता कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों से साइबर धोखाधडी को पहचानने से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। प्रश्न पूछने के लिये टेलीफोन नंबर है- 0 1 1 – 2 3 7 1 7 1 1 7 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4, आप अपने सवाल व्हाट्सएप नंबर – 9 2 8 – 9 0 9 – 4 0 4 4 पर भी भेज सकते हैं। हैशटैग आस्क-ए.आई.आर. के साथ एक्स पर भी सवाल पोस्ट किये जा सकते हैं।