16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगिढया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल आज महत्वपूर्ण बैठकों के लिए भोपाल पहुंच रहा है। वित्त आयोग 7 मार्च तक भोपाल के अलावा राज्य के अन्य जगहों का दौरा भी करेगा। वित्त आयोग के दौरे का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच करों के वितरण, अनुदान सहायता के निर्धारण और राज्यों के बीच संसाधनों के उचित आवंटन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करना है। वित्त आयोग राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों, पंचायत एवं नगरीय निकायों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा।
Site Admin | मार्च 4, 2025 11:06 पूर्वाह्न
आज महत्वपूर्ण बैठकों के लिए भोपाल पहुंच रहा है पांच सदस्यीय दल